*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिले के विद्यालयों मे एफ एल एन इम्प्लीमेंटेशन हेतु जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने ली सभी क्लस्टर मुखियाओं की बैठक

For Detailed

पंचकूला जुलाई 31: जिले मे सभी प्राथमिक अध्यापको के एफ एल एन प्रशिक्षण उपरांत विद्यालयों में इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी क्लस्टर मुखियाओं के साथ एक विशेष कार्यशाला का आयोजन शनिवार  को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने  की ।


कार्यशाला में जिला एफ एल एन समन्वयक असिंन्द्र कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से एफ एल एन के विषय में सभी प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी ।

ttps://propertyliquid.com/


जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नें सभी क्लस्टर मुखियाओं को इस सप्ताह से एक विशेष मॉनिटरिंग अभियान चला कर एफ एल एन के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए ताकि कक्षा 1 से 3 का हर विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो सके । प्रधानाचार्य डाइट महा सिंह सिंधु नें तीनों विषयों हिंदी गणित व अंग्रेजी पर स्किल पासबुक के आधार पर ग्रुपिंग कर सितंबर तक रीमिडिअल कक्षाएं चलाने हेतु प्रतिभागियों को अभिप्रेरित किया ।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पिंजौर कमलेश, खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी पवन जैन, खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर रानी पूनम गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी बरवाला बिमलेश के अतिरिक्त जिले के सभी क्लस्टर मुखिया मेंटर्स उपस्थित रहे ।