*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के लिए तीन शिफ्टों में डियूटी मैजिस्ट्रेट किए नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 29 मार्च- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी कर 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन शिफ्टों में डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं जबकि एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी को मेले का ओवर आॅल इंचार्ज नियुक्त किया गया है। 

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार नियुक्त किए गए डियूटी मैजिस्ट्रेट तीन शिफ्टों में-प्रातः 6 से दोहपर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा रात्रि 10 बजे से दूसरे दिन प्रातः 6 बजे तक डियूटी पर तैनात रहेंगे। 

जारी आदेशों के अनुसार 1 अप्रैल के लिए नगर निगम के सहायक अभियंता राज कुमार शर्मा को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है जो रात्रि 10 बजे से 2 अप्रैल प्रातः 6 बजे तक डियूटी पर तैनात रहेंगे। इसी प्रकार 2 अप्रैल के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता भुपिंदर वधावन, जिला बागबानी अधिकारी अशोक कौशिक तथा नगर निगम के कार्यकारी अभियंता जसवंत सिंह को क्रमशः सुबह से दोपहर, दोपहर से रात्रि तथा रात्रि से दूसरे दिन प्रातः के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। 3 अप्रैल के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, एएससीओ राहुल बरगोडिया तथा हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीई हेमंत शर्मा को क्रमशः शिफ्ट वाईज डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 4 अप्रैल के लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, एचवीपीएनएल के कार्यकारी अभियंता विनय जैन तथा जीएम रोडवेज़ रविंदर पाठक को शिफ्ट वाईज डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 5 अप्रैल के लिए जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, डीआईओ सतपाल शर्मा तथा पशुपालन विभाग के उप निदेशक डाॅ. अनिल बनवाल को शफ्ट वाईज डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/

जारी आदेशों के अनुसार 6 अप्रैल के लिए एचवीपीएनएल के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा को क्रमवार डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 7 अप्रैल के लिए कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुरिंदर यादव, डिवीजनल वन अधिकारी पवन शर्मा तथा दीपक नंदा को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।  8 अप्रैल के लिए पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता विरेन्द्र सांगवान, कृषि विभाग पिंजौर के एसएमएस जितेन्द्र शर्मा तथा एसडीए बलबीर सिंह को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।  9 अप्रैल के लिए सिंचाई और जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, कृषि विभाग के एसएमएस जय प्रकाश शर्मा तथा एचएसआईआईडीसी के कार्यकारी अभियंता रोहित कंवर को जबकि 10 अप्रैल के लिए एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया तथा नगर निगम पंचकूला के एमई राजेश चंदेल को क्रमवार डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।