*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा बतौर मुख्यअतिथि करेंगे शिरकत : उपायुक्त अनीश यादव

– शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पूरे हर्षाेल्लास, जोश व उत्साह के साथ बनाया जाएगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, तैयारियां जोरों पर : उपायुक्त


– कमजोर व्यक्तियों, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के गणतंत्र दिवस समारोह में प्रवेश पर रहेगी पाबंदी : उपायुक्त


सिरसा, 19 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कोविड नियमों की पालना के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे।


उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने कोविड-19 महामारी के फैलाव के मद्देनजर निर्णय लिया है कि गणतंत्र दिवस समारोह 2022 के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को जिला प्रशासन द्वारा उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षाेल्लास, जोश व उत्साह के साथ बनाया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के फैलाव के मद्देनजर, गणतंत्र दिवस समारोह के लिए विभिन्न कार्यक्रमों या गतिविधियों का आयोजन के दौरान निवारक उपायों का पालन करना आवश्यक है जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क पहनना, समुचित सेनेटाइजेशन रखना, उचित स्वच्छता, बड़ी सभाओं से बचना, कमजोर व्यक्तियों का बचाव करना तथा गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों और स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का पालन करना आदि शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सरकार की हिदायतों अनुसार नियमों की पालना सुनिश्चित की जाएगी और निर्धारित सीमा के अनुरूप लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अतिरिक्त कोई पीटी शो नहीं होगा। कमजोर व्यक्तियों, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इन गतिविधियों से दूर रखा जाए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल जारी है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सभी टीमों के इंचार्जों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और अधिक भव्य व मनमोहक नजर आए और यह सुनिश्चित करें कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तय समय में पूरी हो। उन्होंने बताया कि 23 व 24 जनवरी को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा।