जिला स्तरीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ।
पंचकूला 16 अक्तूबर- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता जिला कार्यकम महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती आरू वशिष्ट ने की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने प्रशिक्षण में विशेषकर महिलाओं, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए क्रियान्वित योजनाओं का पारदर्शी तरीके से लाभ पहंुचाना सुनिश्चित करने के लिए विस्तार से जानकारी दी ताकि जिला की कोई भी जरूरतंमद महिला योजनाओं के लाभ से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का लाभ भी प्रत्येक पात्र महिला को मिले। इसके लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार कार्य करना है।
श्रीमती वशिष्ठ ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत पहली बार माॅं बनने पर 5 हजार रुपए की राशि महिला के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इसमें पहली किस्त के रूप में एक हजार रुपए, दूसरी व तीसरी किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है ताकि महिला पूर्ण रूप से प्रोटीन युक्त आहार लेकर स्वस्थ रह सके।
प्रशिक्षण शिविर में जिला की एएनएम, सुपरवाईजर सहित खण्ड बरवाला, रायपुररानी, मोरनी, पिंजौर की विभागीय कर्मचारियों ने भाग लिया। जिला कोर्डिनेटर किरण भाटिया, उपजिला कोर्डिनेटर अशोक कुमार, मेडिकल आफिसर पारूल, डाटा एंट्री आॅपरेटर सहित कई कर्मचारियों ने भाग लिया।