जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने कोविड-19 के प्रति लोगों को किया जागरूक
प्राधिकरण ने सोशल मीडिया के माध्यम से लगभग 2500 लोगों को किया कोरोना संक्रमण से बचाव बारे जागरूक
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा कोरोना संकट के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से जागरुकता गतिविधियां आयोजित गई। एक सप्ताह तक सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के द्वारा करीब 2500 लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया गया।
प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नायर ने बताया कि जागरुकता गतिविधियों के अंतर्गत पैनल अधिवक्ताओं द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस, व्हाट्सएप व एसएमएस आदि के माध्यम से कोविड-19 से बचाव सहित विभिन्न विषयों पर आमजन को जागरूक किया गया। लोगों को प्राधिकरण द्वारा दी जा रही नि:शुल्क सुविधाओं व अन्य योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया ताकि जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके साथ ही आमजन को उनके मौलिक कत्र्तव्यों तथा कोरोना से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों के संबंध में जागरूक किया गया।
पैनल अधिवक्ताओं में सुनीता शर्मा, हिमांशु, नवीन कुमार, अमनदीप कौर व पुष्पा मैहता एडवोकेट शामिल रहे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!