*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला आईटीआई के प्रांगण में रोजगार दरबार का किया गया आयोजन

– रोजगारोन्मुख युवाओं का साक्षात्कार लेकर 14 युवाओं को किया शाॅर्टलिस्ट
-17 सितंबर को प्रातः 11 बजे जिला जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला के प्रांगण में व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर का किया जायेगा आयोजन


पंचकूला, 14 सितंबर- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पंचकूला के सहयोग से आईटीआई के प्रांगण में एक रोजगार दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें 21 से 35 वर्ष की आयु के स्नातक पास युवाओं ने भाग लिया।

For Detailed News-


कोटक महिन्द्रा बैंक से श्री रजत देसाई तथा श्री संजीव शर्मा ने रोजगारोन्मुख युवाओं का साक्षात्कार लेकर 14 युवाओं को शाॅर्टलिस्ट किया।


जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती ममता बूरा ने बताया कि रोजगार विभाग के पोर्टल ीतमगण्हवअण्पद पर आॅनलाईन पंजीकरण करवाकर प्रार्थी पूरे हरियाणा राज्य के विभिन्न रोजगार कार्यालयों द्वारा आयोजित किसी भी आॅनलाइन जाॅब फेयर में भाग ले सकते हैं।

https:


उन्होंने बताया कि 17 सितंबर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला के प्रांगण में व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें 12वीं व स्नातक पास प्रार्थियों को उनकी रूचि व योग्यतानुसार शिक्षा, रोजगार, स्व-रोजगार अथवा कौशल प्रशिक्षण हेतु जानकारी दी जायेगी। इस शिविर में भाग लेने के लिए कोई भी व्यक्ति रोजगार विभाग के पोर्टल ीतमगण्हवअण्पद पर आॅनलाइन पंजीकरण करवाकर निश्चित तिथि व स्थान पर आ सकते हैं।