अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

जिला रैडक्रास समिति पंचकूला और शिव कांवड महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट मिलकर उपायुक्त कार्यालय पर आगामी 19 मार्च 2021 को रक्तदान व अंगदान शिविर का आयोजन करेगा।

For Detailed News-

पंचकुला, 9 मार्च  –         जिला रैडक्रास समिति की सचिव सविता अग्रवाल नें बताया जिला रैडक्रास समिति पंचकूला और  शिव कांवड महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट मिलकर उपायुक्त कार्यालय पर आगामी 19 मार्च 2021 को रक्तदान व अंगदान शिविर का आयोजन करेगा।


 उन्होंने बताया कि रक्तदान व अंगदान महादान हैं। इस महादान के करने से मनुष्य समाज में जरुरतमंद लोगो की मदद कर सकता हैं। आप सब से अनुरोध हैं। कि आप सभी रक्तदान व अंगदान शिविर मे बढ़ चढ़ कर भाग ले। ताकि आप के द्वारा किए गये दान से जरुरतमंद की मदद कर सके।

https://propertyliquid.com