IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जिला रेडक्राॅस समिति पंचकूला और श्री शिव कावड महासंघ चेरिटेबल द्वारा मिलकर उपायुक्त कार्यालय पर आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

पंचकूला 19 मार्च- जिला रेडक्राॅस समिति पंचकूला और श्री शिव कावड महासंघ चेरिटेबल द्वारा मिलकर उपायुक्त कार्यालय पर आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


रक्तदान शिविर में एसडीएम रिचा राठी और नगराधीश सिमरनजीत कौर ने रक्तदाताओं का बेज लगाकर प्रोत्साहित किया। शिविर में 83 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


रेडक्राॅस समिति की सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के डाॅक्टर मनोज त्यागी, इंचार्ज ब्लड बैंक व उनकी टीम ने रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित किया। जिला रेडक्राॅस समिति पंचकूला और शिवकावड महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा कई रक्तदान शिविर लगाये गये है। रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से मनुष्य किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकता है। शिविर में पंचकूला लघु सचिवालय के विभिन्न विभागो पुलिस, पब्लिक रिलेशन, एक्साईज, इलैक्शन आदि विभागों के रक्तदाताओं ने अपना ब्लड दान किया। उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट ने ट्राई सीटी में कोरोना महामारी के दौरान कई रक्दान शिविर लगाकर ट्राई सीटी के विभिन्न ब्लड बैंकों की मदद की है।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर श्री शिवकावड महासंघ ट्रस्ट के प्रधान राकेश संगर, ट्रस्ट के कन्वीनर गुलशन कुमार, दीपक शर्मा, ट्रस्ट के मोटीवेटर लक्ष्मण सिंह रावत, रेडक्राॅस के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।