Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जिला रेड क्रास सोसायटी पंचकूला द्वारा सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में फस्ट एड पोस्ट लगाई गई

-14 अक्तूबर तक लगाई जायेगी फस्ट एड पोस्ट

For Detailed News-


पंचकूला, 12 अक्तूबर- जिला रेड क्रास सोसायटी पंचकूला द्वारा सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में फस्ट एड पोस्ट लगाई गई, जिसमें हरियाणा कांस्टेबल की भर्ती के दौरान घायल व अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित होने वाले उम्मीदवारों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रेडक्रास शाखा की सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान घायल अथवा अन्य समस्याओं से पीड़ित होने तथा उम्मीदवारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भर्ती शिविर के आग्रह पर यह पोस्ट यहां पर स्थापित की गई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि फस्ट ऐड पोस्ट के दौरान उम्मीदवारों को चक्कर आने या घायल होने की हालत में जिला रेडक्रास लेक्चरर्स और वालंटियर्स द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रास शाखा द्वारा 14 अक्तूबर तक यह पोस्ट लगाई जायेगी।