उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

जिला रेड क्रास सचिव श्रीमती सविता अग्रवाल की अध्यक्षता में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं होम नर्सिंग प्रशिक्षण के कार्यों की समीक्षा बैठक पंचकुला में की गई  आयोजित

For Detailed

पंचकुला, 8 जून-  जॉन एंबुलेंस इंडिया की राज्य शाखा के  दिशा निर्देश अनुसार जिला रेड क्रास शाखा की सचिव श्रीमती सविता  अग्रवाल की अध्यक्षता में आज प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं होम नर्सिंग प्रशिक्षण के कार्यों की समीक्षा बैठक पंचकुला में आयोजित की गई।  


इस अवसर पर फर्स्ट ऐड व होम नर्सिंग लेक्चरारों को संजीव धीमान राज्य प्रशिक्षण अधिकारी ने  प्रशिक्षण के बारे में पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी लेक्चरार संस्था की कैप व जैकेट का  प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि राज्य सचिव मुकेश अग्रवाल ने भी निर्देशित किया है कि फर्स्ट ऐड अभियान को पूरे प्रदेश में अभियान के रूप में चलाया जाए तथा जिला के 17  स्कूलों में  1700 विधार्थियों को फर्स्ट एड व  होम नर्सिंग का प्रशिक्षण तथा 45 स्कूलों में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत पूरे स्कूल को बेसिक फर्स्ट एड के जानकारी दी जाए, जिसमे स्कूल के विधार्थियों के साथ-साथ अध्यापक, प्राध्यापक व प्रिंसिपल की भी भागीदारी हो। यह प्रशिक्षण  निशुल्क होगा ।


उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से 9 सितम्बर तक तक फर्स्ट ऐड इन डिजिटल वर्ल्ड नाम से जाना जाएगा। इस दौरान पूरे हरियाणा में मोबाइल वैन के माध्यम से विभिन्न संस्थानों व गांवों में सीपीआर की जानकारी दी जाएगी ताकि हार्ट अटैक के दौरान उस व्यक्ति को सी पी आर (कृत्रिम हृदय गति )  देकर बचाया जा सके।


स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर रमेश चैधरी ने बताया कि सचिव सविता अग्रवाल के मार्ग दर्शन में वर्ल्ड फर्स्ट ऐड डे के अवसर पर  जोकि सितम्बर माह के दूसरे शनिवार को है, को जिला पंचकूला की विभिन्न  संस्थाओं के कम से कम 500 लोगों को सीपीआर की जानकारी दी जाएगी।


इस बैठक में सहायक सचिव डोली रानी, फर्स्ट एड होम नर्सिंग लेक्चरार मोहन सिंह सैनी, नीलम कौशिक, इन्देश कुमारी, नागेश जोशी व  गंभीर सिंह लिपिक उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/