*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

जिला में 18 लाख 77 हजार से अधिक पात्र व्यक्ति ले चुके हैं कोरोना रोधी दवा की डोज : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

– 6875 व्यक्तियों ने लगवाई बूस्टर डोज, जिनमें 5242 बुजुर्ग, 1473 हेल्थ केयर वर्कर व 160 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल
– 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के 1008 बच्चों को दी जा चुकी है वैक्सीन की डोज

For Detailed News


सिरसा, 20 मार्च।


जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिला में विभिन्न वैक्सीनेशन सैंटरों पर टीकाकरण का कार्य जारी है, अब तक 18 लाख 77 हजार से अधिक का टीकाकरण हो चुका है। प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अपना टीकाकरण जरूर करवाएं।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के 1008 बच्चों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा 15 से 17 वर्ष की आयु के 43 हजार 436 बच्चों को वैक्सीन की पहली तथा 18 हजार 830 बच्चों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग के 6 लाख 31 हजार 830 नागरिकों को प्रथम डोज व करीब चार लाख 47 हजार 949 को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 59 साल के 2 लाख 20 हजार 591 नागरिकों को प्रथम डोज व एक लाख 83 हजार 656 नागरिकों को दूसरी डोज तथा 60 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को एक लाख 58 हजार 578 को प्रथम डोज व करीब एक लाख 35 हजार 883 नागरिकों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 6875 व्यक्तियों ने लगवाई बूस्टर डोज, जिनमें 5242 बुजुर्ग, 1473 हेल्थ केयर वर्कर व 160 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं।