*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला बाल कल्याण परिषद्, पचंकूला द्वारा शिशु गृह, सैक्टर 15, पंचकूला में प्रमाण पत्र वितरण समारोह मनाया गया

– पिछले 10 वर्षो में परिषद् द्वारा 2426 बच्चों को प्रशिक्षण/शिक्षा देकर प्रमाण पत्र वितरित किए गए

For Detailed News-

पंचकूला, 15 सितंबर- जिला बाल कल्याण परिषद्, पचंकूला द्वारा शिशु गृह, सैक्टर 15, पंचकूला में प्रमाण पत्र वितरण समारोह मनाया गया, जिसमें बाल भवन, पंचकूला द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों जैसे कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केन्द्र, सिलाई एंव कढाई केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चण्डीगढ द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षुओं से आवाहन किया की आप भविष्य में किसी ना किसी प्रकार से जैसे कंप्यूटर, ब्यूटी पार्लर एंव सिलाई कढाई के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद परिवारों की सहायता निशुल्क करते रहना तथा आने वाले समय में आप सभी दिन दुगनी रात चैगनी तरक्की करेंगे।

श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया की पिछले 10 वर्षो में परिषद् द्वारा 2426 बच्चों को प्रशिक्षण/शिक्षा देकर प्रमाण पत्र वितरित किए जा चूके है जिसमें से कुछ बच्चों ने तो आत्मनिर्भता होकर स्ंवय के केन्द्र खोले है तथा इस समारोह में कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र पंचकूला, कालका, पिंजौर, रायपुर रानी व भरेली, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केन्द्र, पचंकूला, कालका, व सिलाई एंव कढाई केन्द्र, पंचकूला, कालका, पिंजौर के कुल 102 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

https://propertyliquid.com


जिला बाल कल्याण परिषद् पचंकूला द्वारा सभी प्रशिक्षुओं रिफ्रैश्मैंन्ट भी दी गई। इस मौके पर कोषाध्यक्ष श्री पवन कुमार जी व श्रीमती मिनल पण्डित, डिविजनल अधिकारी तथा जिला बाल कल्याण परिषद् पचकूला के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।