जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार जिला विकास एवं पंचायत विभाग ने जिले के अनेकों गांवों में पंचायतों और ग्रामीणों के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये।
पंचकूला, 7 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार जिला विकास एवं पंचायत विभाग ने जिले के अनेकों गांवों में पंचायतों और ग्रामीणों के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये।
यह जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी उद्देश्य के अंतर्गत आज जिला के बटोर, रत्तेवाली, भगवान पुर, मसूमपुर, कजानपुर, खेतपराली, त्रिलोकपुर गांवों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों को अधिक मतदान के फायदों के बारे में बताया गया।
विभाग की ओर से नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्रामीणों को बताया कि आजादी के समय भारत ने लोकतांत्रिक परंपरा को चुना और 70 वर्षों के दौरान निरंतर लोकतंत्र मजबूत होता गया। इसमें सबसे बड़ा योगदान उनका है, जिन्होंने प्रत्येक चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिक मतदान का मतलब सशक्त लोकतंत्र और सशक्त भारत। ये हर्ष का विषय हैं कि ग्रामीण भारत ने सदैव लोकतंत्र का सम्मान करते हुए हमेशा खूब मतदान किया हैं परंतु फिर भी जो कसर रह गई है, उसे 21 अक्तूबर वाले दिन पूरा करना है। इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों और पंचायत के सदस्यों ने अधिकारियों को विश्वास दिलवाया कि वे अपनी जिम्मेवारी से पिछे नहीं हटेंगे। पंचकूला को मतदान के प्रतिशत में हरियाणा में सबसे आगे करके दिखयेंगे।
कार्यक्रम के दौरान भजनों, गीतों व कविताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। गीतों के माध्यम से कहा गया कि पंचकूलावासी करलो नोट, 21 अक्तूबर को करना वोट। ताई चाची कर लो नोट 21 अक्तूबर नै करियो वोट के माध्यम से मतदाताओ को वोट डालने के प्रति प्रेरित किया। इनक कार्यक्रमों में ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!