City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

जिला को पूर्ण रूप से कुपोषण मुक्त बनाने हेतू अभियान- उपायुक्त

पंचकूला 22 सितम्बर- स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से चलाए जा रहे पोषण माह के दौरान जिला की आंगनबाडी केन्द्रों व स्वास्थ्य केन्द्रोें में गर्भवती महिलाओ, दूध पिलाने वाली माताओं, बच्चों को पोषण आहार बारे जानकारी देकर जागरूक करने के साथ तंदरूस्त बनाने का कार्य किया जा रहा है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि माह के दौरान विभिन्न स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष कर पोष्टिक आहार संबधी गतिविधियां चलाकर महिलाओं, बच्चों, दूध पिलाने वाली माताओं में पोष्टिक आहार के प्रति प्रेरित किया जा रहा है ताकि वे किसी प्रकार की शारीरिक व्याधियांें से ग्रस्त न हो सके। इस अभियान के दौरान विभिन्न विभागों के सहयोग से महिलाओं एवं बच्चों के संर्वागीण विकास हेतू कोविड को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार गतिविधियांें के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जिला की आंगनबाड़ी केन्द्रों मे गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को प्रोटीनयुक्त डाईट, एनिमिया आदि से बचाव के लिए महिला गोष्ठियां, मदर मिटिंग, कम्युनिटी बेसड इवेंट एवं गावं स्तर पर हेल्थ सेनीटेशन न्यूट्रीशन जैसे कार्यक्रम चलाकर पोष्टिक आहार बारे उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा महिलाओं को कीचन गार्डन के लिए प्रेरित किया गया ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ तथा लोगोें को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जा सके।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि यह जन जन का अभियान बने और विशेषकर महिलाएं, दूध पिलाने वाली मातांए, बच्चों एवं किशोरियांे में किसी प्रकार की शारीरिक कमी न रहे और वे स्वस्थ रहकर सुखमय एवं खुशहाल जीवन जी सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास की संयुक्त टीम कार्य कर रही है ताकि जिला को पूर्ण रूप से कुपोषण से मुक्त बनाया जाएगा। इसके तहत पोषण वाटिका, एनिमिया, डायरिया प्रबंधन के बारे में भी अवगत करवाया जा रहा है।