सरकार पशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध- श्याम सिंह राणा

जिला के अधिक दुर्घटना संभावित स्थलों की सूची तैयार कर वहां आवश्यक सुरक्षा उपाय करें सुनिश्चित-उपायुक्त

-उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी की बैठक की करी अध्यक्षता

-यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के करें चालान

-छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम करें आयोजित-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 5 सितंबर- उपायुक्त एवं सड़क सुरक्षा समिति के चेयरमैन श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों को जिला में दुर्घटना स्थलों की एक सूची तैयार करने के निर्देश दिये ताकि ऐसे स्थान जहां दुर्घटना होने की अधिक संभावना रहती है, उन्हें चिन्हित कर वहां आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा सकें।


उन्होंने सड़क निर्माण एजंसियों-लोक निर्माण विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम, हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को संबंधित अधिकारियों की सड़क सुरक्षा से संबंधित ट्रेनिंग करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक अगली बैठक तक उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी संबंधित विभाग जल्द से जल्द सड़क सुरक्षा आॅडिट करवाएं तथा आॅडिट करवाते समय सड़क सुरक्षा समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि सत्यापित आॅडिट रिपोर्ट तैयार कर उस पर कार्य किया जा सके।


उन्होंने पुलिस विभाग को आॅटो में ज्यादा सवारी बिठाने वालों के चालान और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान करने के निर्देश दिये तथा चालान को समय रहते लोगों के घर तक पहुंचाना सुनिश्चत करें। इसके साथ ही आरटीए द्वारा इंपाउंड किए गए वाहनों को संबंधित क्षेत्र के थाना तथा हरियाणा रोडवेज़ की पुरानी वर्कशाॅप में खड़ा करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि राजकीय महाविद्यालय कालका के बाहर काॅलेज की छुट्टी के समय यातायात पुलिस की तैनाती की जाए ताकि विद्यार्थियों को सड़क पार करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को ड्राईव चलाकर आवारा पशुओं को पकड़ने व उनकी टेगिंग करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने सचिव आरटीए को निर्देश दिये कि स्कूल की बसों पर आरटीए कार्यालय का लैंडलाईन नंबर भी अंकित करवाएं ताकि स्कूल बस चालक द्वारा किसी भी प्रकार की कोताही बरते जाने की सूचना उन्हें दी जा सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी स्कूलों के प्रबंधकों को  बसों को स्कूल परिसरों में पार्क करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए स्कूलों के जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव श्री रमीत यादव, डिप्टी डीईओ अंजु ग्रोवर, जीएम रोडवेज रविंद्र पाठक, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, सडक सुरक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह व कृष्ण गोयल, आरएफओ कालका मनीर गुप्ता, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार सहित सड़क सुरक्षा समिति के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।