*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सविता नेहरा द्वारा खंड मोरनी में प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 18 नवंबर- खंड मोरनी में आज जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सविता नेहरा द्वारा प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दोरान लाभार्थियों को योजना के बारे में श्रीमती किरण भाटिया जिला सयोंजक अधिकारी एवं जिला सहायक संचालक श्री अशोक कुमार द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।


उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य नकद प्रोत्साहन राशी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना है।


उन्होंने बताया कि पीएमएमवीवाई के अंतर्गत गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को तीन किस्तों में 5000 रुपये का नकद लाभ दिया जाता है। तीन किस्तों में नकद प्रोत्साहन राशी अर्थात सम्बन्धित राज्य द्वारा संचालन के लिए आंगनवाड़ी केंद्र/अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में गर्भधारण का पंजीकरण करने पर 1000 रुपये की पहली किस्त ,कम से कम एक प्रसव पूर्व जाँच करने पर गर्भधारण के छह माह बाद 2000 रुपये की दूसरी  किस्त और बच्चे के जन्म का पंजीकरण कराने तथा बच्चे को बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी और हेपेटाइटिस बी या इसके समतुल्य टीके का पहला चक्र लगवा लेने के बाद 2000 रुपये की तीसरी किस्त दी जाती है।


इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पोषण अभियान के अंतर्गत श्रीमती मीनू जिला सयोंजक अधिकारी एवं जिला सहायक संचालक श्री विकास जुगलान द्वारा children: Ideas, rights and Nutrition  विषय पर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिस पर लाभार्थियों को स्तनपान, पूरक पोषहार के बारे में जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com


कार्यकर्म में लाभार्थिओं को योजना से सम्बंधित प्रचार पत्र, मग, टीशर्ट, स्कीम की टोपियाँ एवं गर्भवती मह्लिओं को पोष्टिक किट वितरित की गई एवं इसकी महत्वता के बारे में बतया गया, ताकि वह अपने एवं अपने आने वाले बच्चे के स्वस्थ्य का पूर्ण रूप से ध्यान रख सकें।


इस कार्यकर्म में खंड मोरनी से सुपरवाइजर श्रीमती सुनील, कुमारी तनुश्री, लिपिक श्रीमती परमजीत कौर, डाटा एंट्री ओपेरटर श्री सतपाल, सेवादार श्री सोहन लाल व स्वीपर श्री भाग सिंह द्वारा भाग लिया गया।