*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला का रिकवरी रेट हुआ 92.38 प्रतिशत, सोमवार को 198 कोरोना संक्रमित हुए ठीक

सिरसा, 31 मई।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को जिला में 198 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं तथा 118 नए कोरोना के मामले आए हैं। अब जिला का रिकवरी रेट 92.38 प्रतिशत हो गया है। जिला में अब तक तीन लाख 66 हजार 190 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 28 हजार 125 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जिनमें से 25 हजार 983 ठीक चुके हैं। जिला में इस समय एक हजार 737 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं। सोमवार को 118 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं जिनमें सिरसा शहरी क्षेत्र में 42, डबवाली शहरी क्षेत्र में सात, ऐलनाबाद में छह तथा कालांवाली में पांच कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा ओढां में छह, नाथूसरी चौपटा में 19, माधोसिंघाना में चार, रानियां में 14, चौटाला में 13 तथा बड़ागुढ़ा में दो कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं।