*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, में दो दिवसीय सम्भाग स्तरीय खो-खो (बालिका) प्रतियोगिता का हुआ समापन

पंचकुला 29 जुलाई

For Detailed


श्रीमती मीनाक्षी, जिला खेल अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति में जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में सम्भाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का समापन । जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, में दो दिवसीय सम्भाग स्तरीय खो-खो (बालिका) प्रतियोगिता का समापन हुआ।


इस प्रतियोगिता में जयपुर सम्भाग से करनाल सकंल, जयपुर संकुल एंव उदयपुर संकुल की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आयु वर्ग 14 में करनाल संकुल ने प्रथम स्थान एंव उदयपुर संकुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयु वर्ग 17 में जयपुर संकुल की टीम प्रथम स्थान पर रही एंव करनाल संकुल द्वितीय स्थान पर रहा। आयु वर्ग 19 में जयपुर संकुल की टीम ने प्रथम एंव करनाल संकुल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी, जिला खेल अधिकारी, पंचकूला तथा विषिष्ट अतिथि के रूप में श्री नयन किषोर पटेल, उपायुक्त, नवोदय विद्यालय समिति, क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर ने षिरकत की। कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों के लोकगीत, नृत्यों को प्रस्तुत कर दर्षकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी ने विद्यार्थियों को खेल आज की जरूरत क्यों है, पर अपने विचार प्रस्तुत किये, उन्होनें कहा कि खेल के माध्यम से हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं और उनके द्वारा खेल प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई। विषिष्ट अतिथि श्री नयन किषोर पटेल द्वारा विद्यार्थियों को कई खिलाडियों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने हेतु प्रेरित किया एंव विद्यार्थियों के जीवन में पढाई के साथ-साथ खेलों के महत्व पर भी प्रकाष डाला। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में षारीरिक षिक्षकों डा. भूपेन्द्र सिंह एंव सुश्री चेतना सिंह का अहम योगदान रहा। उपायुक्त महोदय द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया, स्वामी विवेकानन्द, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एंव सरदार भगत सिंह की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। उनके द्वारा विद्यालय की कम्प्यूटर प्रयोगषाला का उद्घाटन किया गया। सभी खेल प्रतिभागियों को ट्राफी एंव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य श्री रूप चन्द द्वारा मुख्य अतिथि, विषिष्ट अतिथि एवं उपस्थित सभी टीमों के मार्गरक्षी, स्टाफ सदस्यों का इस विद्यालय में पधारने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उप प्राचार्य श्री राम कुमार ने आये हुए सभी अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

https://propertyliquid.com