*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला में कक्षा 11 में रिक्त सीटों के लिए आमंत्रित किए गए ऑनलाइन आवेदन

-18 अगस्त 2022 तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 1 अगस्त- नवोदय विद्यालय समिति के अंतर्गत संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला में कक्षा 11 में रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय प्रबंधक समिति मौली के अध्यक्ष श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिस विद्यार्थी ने सत्र 2021-22 में दसवीं उत्तीर्ण की है, वे कक्षा 11 में रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये विद्यार्थी की जन्मतिथि 01 जून 2005 से 31 मई 2007 के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2022 है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नवोदय विद्यालय की वेबसाइट  www.navodayagov.in        या   nvsadmissionclasseleven.in    के माध्यम से आप फॉर्म भर सकते हो।

ttps://propertyliquid.com/


 उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय  की कक्षा 11 में प्रवेश के लिए जिले स्तर की मेरिट  और राज्य स्तर की मेरिट तैयार की जाएगी अर्थात मेरिट के आधार पर विद्यार्थी को प्रवेश दिया जाएगा, जो विद्यार्थी दी गई योग्यता को पूरी करते हैं। वे बच्चे ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं।