*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेष हेतू आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– 30 नवंबर 2021 तक किये जा सकते है आवेदन-उपायुक्त 

For Detailed News-


पंचकूला, 25 सितंबर- उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति मौली के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में कक्षा 6 के लिये नवोदय चयन परीक्षा 2022-23 में प्रवेष हेतू 30 नवंबर 2021 तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।  उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2022 ष्षनिवार को किया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि जो विद्यार्थी 2021-22 में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत है, वे विद्यार्थी प्रवेष पाने के लिये पात्र है। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिये विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होनी चाहिये। पात्र विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद  अथवा ूूूण्बइेमपजमउेण्दपबण्पद पर जाकर निषुल्क आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com