State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

जल संचय जन भागीदारी अभियान के तहत योजना तैयार करे सिंचाई विभाग

अतिरिक्त उपायुक्त सिंचाई विभाग द्वारा जल संचय जन भागीदारी को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 31 जनवरी – अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि वो जिले में जल संचय जन भागीदारी अभियान के तहत योजना तैयार करें, ताकि जिला इस योजना में अपना पूर्ण योगदान दे सके। साथ ही उन्होंने जिला के लिए तय टारगेट को भी जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में सिंचाई विभाग द्वारा जल संचय जन भागीदारी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जल संचय के लिए जिला में 1000 स्ट्रक्चर स्थापित करने हैं, इनमें रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, पौंड, छोटे डैम आदि शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग सबसे पहले अपनी योजना में स्ट्रक्चर की स्थिति, संख्या और विभागों के कामों को शामिल करे। इसके बाद उन्हें आगे की विस्तृत जानकारी मुहैया करवाए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत जल संचय जन भागीदारी योजना को शुरू किया गया है। यह पहल जल संरक्षण में जन भागीदारी के महत्व पर जोर देती है और सभी विभाग एकजुट कार्रवाई करते हुए इस लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य भंडारण क्षमता को बढ़ना और भूजल पुनर्भरण को बढ़ाने में मदद के लिए तय किया गया है।

उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग ने इसके लिए अलग से पोर्टल तैयार किया गया है, जो योजना के नाम जल संचय जन भागीदारी है। जो भी विभाग इस योजना के तहत काम करेगा वो अपनी उपलब्धी को इस पोर्टल पर अपलोड करते हुए सिंचाई विभाग को अपनी रिपोर्ट भेजेगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि एचएसवीपी 500 वर्ग गज के ज्यादा वाले एरिया में रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य करे। मत्स्य विभाग पौंडों की संख्यों को बढ़ाते हुए इस लक्ष्य को पूरा करने सुनिश्चित करे। वन विभाग मोरनी व अन्य पहाड़ी क्षेत्र में छोटे डैम स्थापित करे। इसके अलावा अन्य विभाग को उनके कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम डीएमसी अपूर्व, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोरा, जिला खेल अधिकारी नीलकमल, सिंचाई विभाग के एक्सईएन अनुराग गोयल, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन आशीष चौहान, डिप्टी सीएमओ डा. शिवानी, खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी पिंजौर विनय प्रताप, एमएसएमई से रोहित टंडन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com