चिरायु हरियाणा योजना के तहत जिला में 38 हजार 24 लाभार्थियों के बनाये जा चुके है चिरायु कार्ड-उपायुक्त महावीर कौशिक
चिरायु कार्ड बनाने के लिये 165 काॅमन सर्विस सेंटर की संख्या बढ़ाकर की जायेगी 200
योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रुपये या इससे कम वार्षिक आय वाले गरीब जरूरतमंद परिवारों को लगभग 1500 हैल्थ पैकेज के अंतर्गत सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये की मिलेगी निशुल्क चिकित्सा सुविधा-उपायुक्त
पंजीकरण के समय मिलने वाली स्लीप दिखाकर भी उठाया जा सकता है योजना का लाभ
पंचकूला, 19 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि चिरायु हरियाणा योजना के तहत जिला में 38 हजार 24 लाभार्थियों के चिरायु कार्ड बनाये जा चुके है और बाकि बचे लाभार्थियों के कार्ड भी शीघ्र बना दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिये 165 काॅमन सर्विस सेंटर एक्टीवेट किये गये है और शीघ्र ही इनकी संख्या बढ़ाकर 200 कर दी जायेगी।
श्री कौशिक ने यह जानकारी आज स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी अनुपमा द्वारा चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों और सिविल सर्जनों के साथ आयोजित बैठक में दी। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 1 लाख 37 हजार 465 नये चिरायु कार्ड बनाये जाने है।
उपायुक्त ने बताया कि गांव स्तर पर तथा राजीव काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी और बुढ़पुर जैसे ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में मुनियादी करवाकर लोगों को चिरायु योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नवनियुक्त सरपंचों, पंचो और जिला परिषद के सदस्यों के माध्यम से भी लोगों को इस स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग योजना के तहत अपना पंजीकरण करवायें।
श्री कौशिक ने बताया कि चिरायु योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रुपये या इससे कम वार्षिक आय वाले गरीब जरूरतमंद परिवारों को लगभग 1500 हैल्थ पैकेज के अंतर्गत सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद लाभार्थी को ब्लैक एंड व्हाईट स्लीप उपलब्ध करवाई जायेगी, जिसे प्रस्तुत कर अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने काॅमन सर्विस सेंटर के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे लाभार्थियों के पंजीकरण की रिपोर्ट प्रतिदिन सायं उन्हें उपलब्ध करवायें।
इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी अनुपमा ने कहा कि चिरायु हरियाणा राज्य सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं इसकी प्रगति की समीक्षा करते है। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है और सभी जिला उपायुक्त अपने जिलों से संबंधित सभी लाभार्थियों का पंजीकरण सुशासन दिवस से पूर्व पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंजीकरण में स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाॅडी वर्करों का भी सहयोग लिया जाये। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर को इस कार्य के लिये विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है जो घर-घर जाकर लाभार्थियों का पंजीकरण करेंगी।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, सीएमओ कार्यालय से डाॅ अरूणदीप सिंह सहित काॅमन सर्विस सेंटर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।