अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

चंडीगढ़: सेक्टर 46 मार्किट में हरियाणा डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी भीषण आग

चंडीगढ़: सेक्टर 46 मार्किट में हरियाणा डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी भीषण आग

चंडीगढ़:

चंडीगढ़: सेक्टर 46 मार्किट में हरियाणा डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी भीषण आग

For Detailed News-

सेक्टर 46 मार्किट में स्तिथ हरियाणा डिपार्टमेंटल स्टोर में शार्ट सर्किट के वजह से अचानक भीषण आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी की दुकान में रखा काफी सामान जल के राख हो गया। तुरंत आग लगने की सुचना पुलिस कण्ट्रोल रूम और दमकल विभाग को दी गयी जिससे मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची और कुछ समय पश्चात आग पर काबू पाया गया। शहर चंडीगढ़ के सेक्टर 46 की मार्केट में स्थित एक दुकान अचानक आग की चपेट में आ गई है।

https://propertyliquid.com/

हालांकि सूचना पाकर मौके पे पहंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन आग लगने के चलते उठे धुएं पर पार पाना अभी जरा मुश्किल हो रहा है। दुकान में जिस तरह से धुंआ भरा हुआ है उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग तेज ही लगी होगी। फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन माली नुकसान जरूर हुआ है और कितना हुआ है अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। धुंआ छटने के बाद ही नुकसान का आकलन हो सकेगा।

बता दें कि सेक्टर 46 की मार्किट स्थित हरियाणा नाम की दुकान पर आग लगी।दमकल विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद विभाग के कर्मी फायर वैन के साथ फौरन मौके के लिए रवाना हो गए और वहां पहुचंकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।गनीमत यह रही कि, आग अगल-बगल की दुकानों में नहीं फैली नहीं तो दृश्य भयावह हो सकता था। फिलहाल पुलिस दुकान में लगी आग के कारणों की जांच कर रही है। प्रथम दृश्यता से आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।

Watch This Video Till End….