आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने दक्ष प्रजापति संगठन व ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की

सिरसा, 17 जुलाई।


                हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने शुक्रवार को लक्ष्मी सिंह के प्रतिष्ठïान पर दक्ष प्रजापति संगठन व ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों व वरिष्ठï कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पिछड़ा वर्ग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान कोरोनाकाल में प्रदेश की मौजूदा स्थिति को लेकर भी विस्तार से बातचीत की गई। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से आह्वïान किया है कि वे कोरोना के संकट को मुसीबत नहीं बल्कि अवसर के रूप में बदलें।

For Detailed News-


                उन्होंने कहा कि हाथ के कार्यों में दक्ष लोगों की मांग इस दौर में बढ़ी है। पिछड़ा वर्ग के लोग अपने जन्म के बाद से ही हाथ के कामों में निपुण होते हैं। कोरोना संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। यह पैकेज हाथ के कामगारों के लिए एक बड़ा अवसर पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के विभिन्न वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों को आगे बढऩे का अवसर मिला है। विशेषकर सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता के चलते वंचित वर्गों के पढ़े-लिखे व काबिल युवाओं को नौकरी के समान अवसर हासिल हुए हैं। गरीब से गरीब के बच्चों को भी आगे बढऩे के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


                डिप्टी स्पीकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो विभिन्न वर्गों को आगे बढऩे के समान अवसर उपलब्ध करवाती है। हरियाणा सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्घांत को सही मायने में प्रदेश में लागू किया है। इसके अंतर्गत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पिछड़े व दलित वर्ग तक पहुंचाया गया है।


                उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली सभी वर्ग की विधवाओं को उनकी लड़कियों की शादी में 51 हजार रुपये की शगुन राशि दी जाती है। इस योजना के तहत अब तक 1,56,928 व्यक्ति लाभांवित हुए हैं। इसी प्रकार अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति एवं टपरीवास जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को उनकी लड़की की शादी के लिए दी जानी वाली शगुन राशि 25 दिसंबर 2019 से 41 हजार रुपये सेे बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दी गई है जोकि 18 दिसंबर, 2017 से लागू की गई।
           

    श्री गंगवा ने कहा कि हरियाणा में सभी वर्ग की विधवाओं, तलाकशुदा, निराश्रित महिलाएं तथा अनाथ, बेसहारा बच्चों जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम हो, को शादी के लिए 51 हजार रुपये की शगुन राशि दी जाती है। किसी भी जाति एवं आय वर्ग से संबन्धित महिला खिलाड़ी को उसकी स्वयं की शादी के लिये 31 हजार रुपये की शगुन राशि दिए जाने का प्रावधान है। सामान्य एवं पिछड़े वर्ग से संबंधित गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को उनकी लड़की की शादी के लिए 11 हजार रुपये दिए जाते हैं। समाज के सभी वर्ग के परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम या ढाई एकड़ कृषि भूमि हो, को उनकी लड़की की शादी के लिए 11 हजार दिए जाने का प्रावधान है।


                    इस अवसर पर दलीप वर्मा, हरदयाल सिंह, रामेश्वर सिंह, सुरेंद्र आर्य, नरेंद्र आर्य, दलीप घोड़ेला, दलीप छपोला, कालुराम, मदन वर्मा, डॉ. भानु पाल, रामकुमार सिंह, अरुण सिंह, उमेश वर्मा, डॉ. नौरंग, विरेंद्र मलेठिया, राजेंद्र सांगवान, जगदीश सांचला सहित बड़ी संख्या में संगठन के लोग व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….