राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

गायों के झुंड के झुंड घूमते हुए सड़कों पर आमजन के वेहिकलों और आमजन के साथ साथ गायों के लिए भी पूरी तरह से खतरा

पंचकूला,27 फरवरी:-

News 7 World:-

पंचकूला में तकरीबन हर सड़क पर गायों के झुंड के झुंड घूमते हुए सड़कों पर आमजन के वेहिकलों और आमजन के साथ साथ गायों के लिए भी पूरी तरह से खतरा बने रहते हैं। पंचकूला में सालों से लगातार नगर निगम गायों को गौशाला में छोड़ने की बातें करता रहा है लेकिन सड़कों पर इनकी संख्या घटने की बजाए बढ़ते रहना पंचकूला की जनता के लिए बहुत गंभीरता से सोचने का विषय है। जनता सब समझती तो है।

लेकिन पंचकूला, के सेक्टर 26 की हर सड़क पर गायों के झुंड के झुंड घूमते हुए सड़कों पर आमजन के वेहिकलों और आमजन के साथ साथ गायों के लिए भी पूरी तरह से खतरा बने रहते हैं।

जनता के हित के लिए न्यूज 7 वर्ल्ड अपील करता हैं, नगर निगम गायों को गौशाला में छोड़ने की बातें करता रहा है लेकिन सड़कों पर इनकी संख्या घटने की बजाए बढ़ते रहना पंचकूला की जनता के लिए बहुत गंभीरता से सोचने का विषय है।

जनता के हित के लिए न्यूज 7 वर्ल्ड अपील करता हैं, नगर निगम गायों को गौशाला में छोड़ने का फर्ज़ निभाए।

न्यूज 7 वर्ल्ड हमेशा काम और जनता की मुसीबतों पर उठती शिकायतों पर सही नियत से बिना किसी भ्रष्टाचार के करने के लिए कहता आया है।