राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

खाद्य एवं पूर्ति विभाग पंचकूला एवं लीगल मैट्रोलाजी विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर पंचकूला जिले की गैस एजेन्सी के गोदाम की चैकिंग की गई ।

 पंचकूला,19 दिसम्बर- पंचकूला जिले में गैस एजेन्सियों द्वारा गैस सिलेण्डरों में गैस कम दिये जाने की शिकायतों को मध्यनजर रखते हुये खाद्य एवं पूर्ति विभाग पंचकूला एवं लीगल मैट्रोलाजी विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर पंचकूला जिले की मै0 सरकुलर गैस सर्विस पंचकूला, पंचकूला गैस सर्विस व रूप गैस सर्विस के गैस एजेन्सी के गोदाम की चैकिंग की गई । चैकिंग के दौरान गैस एजेन्सी के गोदाम में पड़े गैस से भरे हुये सिलेण्डर को संयुक्त टीम द्वारा चैक किया गया और भरे हुये गैस सिलेण्डरों का वजन सरकार द्वारा तय सीमा में पाया गया । गैस एजेन्सियों की निरन्तरता चैकिंग की जायेगी ताकि किसी भी उपभोक्ता को कम गैस जारी ना हो ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!