*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

खरीफ मौसम में फसल विविधीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ढैंचे का बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर करवाया जा रहा है उपलब्ध-डीसी महावीर कौशिक*

पंचकूला जिला की 2500 एकड़ भूमि के लिए 300 क्विंटल ढैंचा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित*

For Detailed News


पंचकूला, 12 अप्रैल-     हरियाणा सरकार द्वारा कृषि लागत कम करने व मृदा स्वास्थ्य बनाए रखने के उद्देश्य से खरीद मौसम में फसल विविधीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ढैंचे का बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि राज्य में कुल 35000 क्विंटल ढैंचा बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से पंचकूला जिला के लिए 2500 एकड़ भूमि के लिए 300 क्विंटल ढैंचा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान 25 अप्रैल 2022 तक ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल’ पर पंजीकरण करके यह बीज हरियाणा बीज विकास निगम के सभी बिक्री केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बीज लेने के लिए किसान को ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पंजीकरण रसीद, आधार कार्ड, वोटर कार्ड या किसान क्रेडिट कार्ड पहचान के तौर पर दिखाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि किसानों को दिए जाने वाले बीच का 80 प्रतिशत पैसा कृषि विभाग द्वारा वहन किया जाएगा तथा 20 प्रतिशत किसान द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक किसान को अधिकतम 120 किलोग्राम बीज दिया जा सकता है, यानी एक किसान 10 एकड़ का बीज अनुदान पर प्राप्त कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने हेतु किसानों को गांव स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा ढैंचे की बिजाई करने हेतु पूर्ण जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों को समय रहते लक्ष्य की प्राप्ति करने के भी आदेश दिये गए हैं।

https://propertyliquid.com/