IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 29 सितंबर………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मह्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुरानी हाउसिंग बोर्ड, सिरसा क्षेत्र से आरसीबी और मुंबई इंडियस  के बीच खेले गए टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए तीन युवकों को 20 हजार रुपये की सट्टा राशि, एक एल.ई.डी., दो लैपटोप, दो लैपटोप चार्जर, 12 मोबाईल फोन, 9 मोबाईल चार्जर, एक एक्सटैंशन बोर्ड, तीन वाई-फाई राउटर व पांच मोबाईल ईयरफोन के साथ काबू किए है । इस संबधं में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान प्रिंस उर्फ सोनू व नवदीप उर्फ कालू पुत्रान विजय कुमार निवासियान ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कालोनी, सिरसा व रमन कुमार उर्फ मोंटू पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी एफ-ब्लॉक, सिरसा के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में इस संबंध में अभियोग दर्ज किया गया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि पुराने हाउसिंग बोर्ड के एक मकान में कुछ लोग इकट्ठा होकर मोबाईल फोन व लैपटोप के माध्यम से आरसीबी और मुंबई इंडियस के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे हैं । इस सूचना को पाकर सीआईए प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने पुलिस टीम का गठन किया और गठित टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देकर क्रिकेट सट्टा लगाते हुए तीन युवकों को सट्टा राशि व अन्य सामान के साथ मौका से काबू कर लिया । पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिला के सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र में मुखबिरों का जाल फैलाकर क्रिकेट सट्टा करने वाले लोगों पर नजर रखें और जो भी इस धंधे में संलिप्त पाए जाए, उनके खिलाफ कारवाई की जाए । उन्होंने आमजन से भी अपील की कि अगर उन्हें क्रिकेट सट्टा व जुआ जैसे गैर-कानूनी धंधों के बारे में जानकारी मिले तो पुलिस को बेझिझक सूचना दे ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कारवाई की जा सके । 

https://propertyliquid.com