Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए व कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समय-समय पर जारी किये गये मानक संचालय प्रक्रिया (एसओपी) की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कर्मचारियों की टीम का गठन किया है।

पंचकूला, 24 मार्च- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए व कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समय-समय पर जारी किये गये मानक संचालय प्रक्रिया (एसओपी) की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कर्मचारियों की टीम का गठन किया है। ये टीम जिला में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का गहनता से पता लगायेंगी ताकि कोविड-19 को आगे फैलने से रोका जा सके।

For Detailed News-


ये टीम जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा स्थापित जिला कंट्रोल रूम से संचालित होगी। इस टीम के सदस्यों में राजकीय प्राइमरी स्कूल मांधना पंचकूला से जेबीटी श्री उत्तम, राजकीय प्राइमरी स्कूल नाडा सहिब से एचटी श्री राजेंद्र सिंह, संस्कृति माॅडल स्कूल सेक्टर-20 पंचकूला से जेबीटी श्री देवराज व श्री मुकेश, राजकीय प्राइमरी स्कूल खरक मंगोली से जेबीटी श्री बालीराम व श्री केहर सिंह, व राजकीय प्राइमरी स्कूल बलोटी मोरनी से जेबीटी श्री कश्मीरी लाल शामिल है।
सिविल सर्जन पंचकूला उक्त टीमों को कोविड-19 के सक्रिय मरीजों व  उनके परिवार के सदस्यों का विवरण उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगें ताकि सक्रिय मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान का कार्य पूरा किया जा सके।

https://propertyliquid.com