*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कोरोना के नए वायरस ओमिक्रॉन्न को फैलने से रोकने की जरूरत-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला,  3 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला प्रशासन स्वास्थय विभाग के प्रयासों से जनता के सहयोग से पंचकूला में कोविड-19 के केसो में भारी कमी आई है। जिले में कोरोना का ग्राफ  घटकर एक दर्ज हुआ है और कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.69 प्रतिशत हुआ  है। कोरोना मरीजों का क्यूमुलेटिव पॉजिटिव रेट 6.48 प्रतिशत पाया है।


उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि कोरोना के नए नए वायरस  ओमिक्रॉन्न  को गंभीरता से ले। ओमिक्रॉन्न  को फैलने से रोकने की जरूरत, सभी नागरिक केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर दिये गये दिशानिर्देशों  मास्क और दो गज की दूरी का गभीरता से पालन करें। उन्होंने बताया कि लोग भीड़भाड़ में जाने से बचें और कोविड.19 के नियमों का पालन जैसे दो गज की दूरी और अच्छी तरह से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें ऐसा करने से वे स्वंय और अपने परिवार और समाज को संक्रमण से बचा सकते हैं।

https://propertyliquid.com