अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

कोरोना के 68 मामले आए-उपायुक्त

पंचकूला 7 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में सोमवार को 88 मामले पोजिटिव आए। इनमें 68 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 4074 मामले आए हैं जिनमें से 3146 पंचकूला के हैं। इनमें से 1898 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1214 मामले एक्टिव रह गए है और 45614 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला के गांव अमरावती, बुढनपुर, हरीपुर, इंदिरा कालोनी, खेड़ा सीताराम, रतेवाली, सैक्टर 6, 8, 11, 12, 15, 17, 18, 28 में एक एक, एमडीसी सैक्टर 4, 5, 10, 16, 21, 25, 26, टागरा कलीराम, टिपरा में 2-2, सैक्टर 20 में 3 सैक्टर 19 में 4, पिंजौर में 11, कालका में 18 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/