*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

कोरोना का टीका लगाने का स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान शुरू किया- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 28 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले में एक मार्च से हैल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर के सथ-साथ 60 वर्ष से अधिक  आयु वाले लोगों व 45-59 वर्ष आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाने का स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान शुरू किया जा रहा है और जिले मे लगभग 20 सरकारी व निजी काविड वैक्सीनेशन केन्द्रों पर यह टीका निःशुल्क लगाने का कार्य किया जायेगा व जिन निजी अस्पतालों में पीएमजे/सीजीएचएस/स्टेट इन्शुरेंस स्कीम आदि की सुविधा उपलब्ध है केवल उन्हीं केन्द्रों मे ही टीकाकरण केन्द्र बनाया जायेगा और लाभार्थी को कोरोना का टीका लगवाने से पहले केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क देना होगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा लाभार्थियों की सुविधा के लिए आनलाइन पंजीकरण हेतु कोविड-2.0 के नाम से पोर्टल शीघ्र ही लांच किया जायेगा

जिसके बाद लाभार्थी स्वयं इस पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और साथ ही अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अधिकतम चार सदस्यो का टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवा सकेंगे। पोर्टल लांच होने के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले पोर्टल द्वारा संदेश भेजा जाएगा। यदि कोई भी लाभार्थी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं तो वह अपना आधार कार्ड या अन्य आईडी लेकर अपने नजदीकी कोरोना टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। सिविल सर्जन डाॅ. जसजीत कौर ने बताया कि पहला टीका लगाने के बाद उसी समय दूसरा टीका लगवाने की तारीख लाभार्थी को बताई जायेगी। उन्होंने कहा कि एक मार्च को जिले मे तीन सरकारी केन्द्रों सिविल अस्पताल सेक्टर 6, पंचकूला, एसडीएच कालका व पोलीक्लीनिक सेक्टर 26 मे यह टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। इसके अतिरिक्त यह टीका 45 से 59 आयु के उन लोगो को लगाया जो जिन्हे कैंसर, बीपी, हृदय रोग या अन्य किसी बीमारी से ग्रस्त हैं तो वह टीका लगवाने के साथ अपने डाॅक्टर द्वारा वैरिफाई किए गए कागजात साथ लेकर आएंगे  उसके बाद उनका टीकाकरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग, पंचकूला की नोडल अधिकारी डाॅ0 मीनू सासन ने बताया कि इन केन्द्रों पर हैल्थ मोबिलाईसर द्वारा प्रेरित किए गए लाभार्थियों के लिए अलग से स्लाॅट रखा जायेगा जो हैल्थ केयर वर्कर व फ्रंट लाईन वर्कर किसी कारणवश अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करवा सके हैं, वह भी इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं। 

https://propertyliquid.com