उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

कुरूक्षेत्र से संासद श्री नायब सिंह सैनी ने नवरात्रे के पांचवे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर पंहुचकर महामायी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर- कुरूक्षेत्र से संासद श्री नायब सिंह सैनी ने परिवार सहित अश्विन नवरात्रे के पांचवें दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर पंहुचकर महामायी की पूजा अर्चना की व आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर के प्रांगण में विधिवत हवन यज्ञ कर यज्ञ में आहुति डाली। इसके उपरांत श्री सैनी ने काली माता मंदिर कालका में पंहुचकर काली मां की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया।


इस अवसर पर उनके साथ पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया भी उपस्थित थी।


श्री सैनी ने प्रदेशवासियों व कुरूक्षेत्रवासियों को नवरात्रे की बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि माता की कृप्या हम सब बनी रहे और हम सभी प्रगति की ओर अग्रसर रहे।


इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के सीईओ अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज, पार्षद व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/