*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने बारे किया प्रेरित, गांव डबवाली में जागरूकता कैंप का आयोजन

सिरसा 17 अगस्त।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार एमआई काडा विभाग द्वारा किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला के गांव डबवाली में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में एमआई काडा विभाग के एसडीओ राकेश वर्मा, एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर विनोद कुमार सहित विभाग के जेई, जिलेदार, पटवारियों ने भाग लिया।


एमआई काडा विभाग के एसडीओ मुकेश सुथार ने किसानों को एमआईकाडा विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों के लिए तीन प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर किसान समूह पानी की डिग्गी बनाते हैं तो उन्हें विभाग द्वारा 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा व्यक्तिगत किसान को 70 प्रतिशत तक तथा सोलर सिस्टम पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि माइक्रो इरीगेशन उपकरणों पर विभाग द्वारा 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने कहा कि कम पानी में सूक्ष्म सिंचाई बेहद कारगर है। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को अपनाएं और प्रशासन की जल बचाव मुहिम में अपना योगदान दें।

https://propertyliquid.com


किसान अधिक जानकारी के लिए इनसे करें संपर्क :


सूक्ष्म सिंचाई योजना या ऑनलाइन आवेदन के संबंध में विभाग के जेई धर्मपाल (92542-09990), अंकुर गुप्ता (94169-21654), उमेश सेठी (99969-96609), लिपिक संदीप कुमार (93517-22467) व पटवारी कुलदीप (94163-25600) से संपर्क कर सकते हैं। योजना के लिए आवेदन करने के लिए किसान किसी भी सीएससी या कॉडा कार्यालय के माध्यम से अथवा स्वयं भी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।