जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा धूम-धाम से मनाया गया बैसाखी उत्सव

यवनिका ओपन एयर थियेटर में सांस्कृतिक संध्या का किया आयोजन

  • विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*

*विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पर प्रस्तुत रागनी ने बांधा समा *

For Detailed

पंचकूला, 14 अप्रैल- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका ओपन एयर थियेटर में बैसाखी उत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा परंपरागत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे ।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अनुराग अग्रवाल ने सभी को बैसाखी की बधाई और शुभकामनाएं दी और हरियाणा की समृद्ध संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति के लिए सभी कलाकारों की सराहना की । उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणवी कला एवं संस्कृति को जीवंत रखने और इसके प्रचार प्रसार के लिए निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की और से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि हमारे लोक कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हरियाणा सरकार द्वारा हैरिटेज फेस्टिवल, सूरजकुण्ड क्राफ्ट मेला तथा अन्य मेलों के माध्यम से हरियाणवी लोक कलाओं और संस्कृति को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अलावा युवाओं को भी इसके साथ जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।


इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने आये हुए कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल कलाकारों को उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए मंच मिलता है बल्कि लोग भी अपनी लोक कलाओं तथा सांस्कृतिक विधाओं से रूबरू होते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अधिके से अधिक संख्या में इस प्रकार के आयोजनों का हिस्सा बने ताकि प्रदेश की प्राचीन कला और संस्कृति को व्यापक प्रचार प्रसार किया जा सके।


संगीत कार्यक्रम में सुश्री तनुश्री एवं दल द्वारा सरस्वती आराधना की प्रस्तुति तथा श्री सौरव शर्मा एव ंदल द्वारा रागनी की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विभाग के निदेशक श्री माहवीर कौशिक व साबरदीन एव दल द्वारा रागनी की प्रस्तुति दी गई। रागनी का किस्साः- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व घड़ी न बीती, न पल गुजरा, उतरा जहाज शिखर तै- रहा जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।


सांस्कृतिक संध्या में नृत्य कार्यक्रम कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (नृत्य) श्रीमती सुमन डांगी के नेतृत्व में करवाया गया जिसमें श्री संदीप यादव एवं दल द्वारा धमाल नृत्य व श्री प्रदीप एवं दल द्वारा घूमर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।


सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर संगीत कार्यक्रम कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी संगीत डॉ दीपिका रानी की देखरेख में करवाया गया।
सांस्कृतिक संध्या पर रंगमंच कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (रंगमंच) श्रीमती तानिया के नेतृत्व में करवाया गया जिसमें सिंह गुरनूर एवं दल द्वारा ‘‘याद करो कुर्बानी’’ नाटक की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का आयोजन कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा किया किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य कलाकारों को मंच प्रदान करना व हरियाणवी संस्कृतिक को जीवंत रखना है।

https://propertyliquid.com/