IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

कल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 का जिला स्तरीय कार्यक्रम परेड ग्राउंड सैक्टर-5, पंचकूला में किया जायेगा आयोजित

-8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय “मानवता के लिए योग

-बरसात की स्थिति में सेक्टर -3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में होगा योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 20 जून- आजादी के अमृत महोत्त्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के उपलक्ष्य में कल 21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में किया जायेगा। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम “मानवता के लिए योग” है।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में  मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। बरसात की स्थिति में सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

           जिला आयुर्वेंद अधिकारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये आयुष विभाग, जिला प्रशासन व हरियाणा योग आयोग के सहयोग से आज परेड ग्राउंड में प्रातः 6.30 बजे से 8 बजे तक पाॅयलट रिहर्सल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भानु के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दुहन ने मुख्यातिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक तथा नगराधीश श्री गौरव चौहान भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/


           पाॅयलट रिहर्सल में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानु, केन्द्रीय विद्यालय भानु, शिक्षा विभाग, खेल विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, पंतजलि योग समिति एवं अन्य योग संस्थाओ से लगभग 5000 लोगो ने योगाभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम में पंतजलि योग समिति के योग शिक्षक श्री सत्यपाल सिंह, श्री उमेश मित्तल व श्रीमती पूनम सिन्हा ने मंच से योगा प्राटोकाॅल का अभ्यास करवाया।
          श्री मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम “मानवता के लिए योग” है और इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों को 8वें योग दिवस में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।