State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

कम्युनिटी आउटरीच कार्यक्रम ‘हरियाणा उदय’ के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग पंचकूला द्वारा विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में ईट राईट मेले का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- कम्युनिटी आउटरीच कार्यक्रम ‘हरियाणा उदय’ के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग पंचकूला द्वारा विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में आज सेक्टर-10 होटल शिराज में ईट राईट मेले का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी श्री चिराग मेहरा व जिला उत्पाद अधिकारी श्री अनिल कुमार  भी उपस्थित थे।


इस संबंध में जानकारी देते हुये खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. गौरव शर्मा ने बताया कि ईट राईट मेले में जिलेभर से सभी खाद्य व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारियों, व्यापार मंडल एसोसिएशन, सरकारी व गैर सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं व अन्य प्रतिभागियों को विश्व दुग्ध दिवस की थीम खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत लाईसेंस/पंजीकरण की अनिवार्यता व आनलाईन प्रोसेस, खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण के बारे जागरूक किया गया। श्रीमती पुनम गुप्ता व श्री जोगिंदर चहल ने फोस्टेक ट्रेनिंग और मिलेटस के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री गौतम शर्मा ने रियूजड कूकिंग आॅयल परियोजना के बारे में जानकारी दी। ईट राईट मेले में एफएसएसएआई द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं से संबंधित जानकारी भी दी गई।


इस अवसर पर सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं, आम जनता व अन्य अधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। इस मेले का मुख्य उद्देश्य शुद्ध व पोष्टिक भोजन व सही आदतों के बारे में जागरूक करना है, जिससे लोग खानपान पर विशेष ध्यान दें ताकि उनका स्वास्थ्य बना रहे।

https://propertyliquid.com/