State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

औषधीय पौधो के उत्पादन तथा संरक्षण के लिये राज्य औषधीय पादप बोर्ड़ एवं एसजीटी यूनिवर्सिटी गुरूग्राम के मध्य किया गया समझौता ज्ञापन

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- औषधीय पौधो के उत्पादन तथा संरक्षण के लिये राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड़, आयुष मंत्रालय की परियोजना के तहत राज्य औषधीय पादप बोर्ड़, आयुष विभाग, हरियाणा एवं एसजीटी यूनिवर्सिटी गुरूग्राम के मध्य समझौता ज्ञापन किया गया।


राज्य औषधीय पादप बोर्ड़ महानिदेशक आयुष-कम-मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ साकेत कुमार, कार्य प्रभारी डाॅ0 प्रतिभा भाटिया, आयुष विभााग एवं डीन आॅफ फकैल्टी, डाॅ0 अशोक कुमार, कृषि विभाग, एसजीटी यूर्निवसिटी सह-प्राध्यापक डाॅ पूजा पंत, औषधीय पादप प्रध्यापक डाॅ ईश्वर सिंह उपस्थित रहे। औषधीय पौधों का उत्पादन  संवर्धन, रखरखाव एवं औषधीय पौधो की उपयोगिता के लिये आमजन एवं छात्रो को जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/