ओटीएस-2025 योजना 27 सिंतबर तक प्रभावी रहेगी- उप आबकारी व कराधान आयुक्त*
पंचकूला, 24 सिंतबर: उप आबकारी व कराधान आयुक्त, पंचकूला, श्री हरवीर चौहान ने बताया कि ओटीएस-2025 योजना 27 सिंतबर 2025 तक प्रभावी रहेगी। योजना के अंतिम चार दिनों में अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के लिए 27 सितम्बर 2025 तक पंचकूला का विभागीय कार्यालय दो अतिरिक्त घंटे बढाकर शाम 7ः00 बजे तक खुला रहेगा।
श्री हरवीर चौहान ने विपणन -करदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे ओटीएस-2025 के अंतिम चार दिनांे का लाभ उठाते हुए बकाया देयों का निपटारा करें। ओटीएस हेल्प डेस्क पूर्णतः कार्यशील है और 27 सितम्बर तक इसका व्यक्तिगत पर्यवेक्षण उनके द्वारा किया जाएगा, ताकि त्वरित मार्गदर्शन एवं सुविधा उपलब्ध हो सके।