ऑक्सीजन सिलेंडर्स की रिफिलिंग के लिए सचिव, रेड क्रॉस, सेक्टर -15, पंचकुला की सहायता के लिए अधिकारियों की टीम का किया गया गठन- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा
-ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग की दरें तय । वर्तमान में, O2 सिलेंडर टाइप-बी रोगियों को उपलब्ध कराया जाएगा- उपायुक्त
-संकट के इस समय में साथ मिलकर काम करने की सख्त आवश्यकता- उपायुक्त
पंचकूला 9 मई: उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने जनहित में और कोविड -19 की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, ऑक्सीजन सिलेंडर्स की रिफिलिंग के लिए सचिव, रेड क्रॉस, सेक्टर -15, पंचकुला की सहायता के लिए अधिकारियों की टीम का गठन किया है।
श्री आहूजा ने कहा कि लोगों को डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए रोगी या उनके परिवार के सदस्यों को पोर्टल http://oxygenhry.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों की टीम में श्री अनिल कुमार, टीजीटी इंग्लिश, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, सेक्टर -25, पंचकूला और श्री दीपक यादव, वोकेशनल टीचर, श्री सुधीर कुमार, पीजीटी इकोनॉमिक्स, श्री दिनेश, पीजीटी हिंदी और श्री जसबीर, ओएसस प्रशिक्षक, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर -15, पंचकूला शामिल हैं। सिटी मजिस्ट्रेट, सिमरनजीत कौर, सचिव, रेड क्रॉस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए इस टीम की निगरानी करेंगी।
श्री आहूजा ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग की दरें भी तय कर दी गई है। वर्तमान में, O2 सिलेंडर टाइप-बी रोगियों को उपलब्ध कराया जाएगा। एक O2 सिलेंडर टाइप-बी की कीमत 185 रुपये प्लस 12 प्रतिशत जीएसटी होगी। बाद में लिक्विड ऑक्सीजन 17.50 रुपये प्रति एम 3, प्लस 12 प्रतिशत जीएसटी के साथ और O2 सिलेंडर टाइप-डी 325 रुपये और 12 प्रतिशत जीएसटी के साथ जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, परिवहन के मद्देनजर 50 रुपये का शुल्क भी लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है या नहीं, यह पता लगाने के लिए, उक्त अधिकारियों की टीम टेलीफोन से सिविल सर्जन, पंचकूला द्वारा उपलब्ध कराए गए संपर्क नंबरों की सूची के आधार पर होम आइसोलेशन में मरीजों से संपर्क करेगी और साथ ही संबंधित सैक्टर्स के लिए नियुक्त किये गए डाक्टर्स से फीडबैक भी लेगी। इसके बाद, रेडक्रास सोसायटी के स्वयंसेवकों या गैर सरकारी संगठनों (एनओजी) के प्रतिनिधियों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की डिलीवरी रोगी को की जाएगी।
श्री आहूजा ने कहा है कि संकट के इस समय में, साथ मिलकर काम करने की सख्त जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लोगों को उनके घर पर उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि घरों में आइसोलेट कोविड रोगियों के अलावा, अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग भी हैं जिन्हें लगातार ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल सुविधा की शुरुआत होने से , ऐसे रोगियों को काफी हद तक लाभ होगा क्योंकि रोगियों या उनके परिजनो को सिलेंडर रिफिल करने के लिए लंबी कतार में इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है । इसके अलावा, यह ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर भी अंकुश लगाएगा।
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सुविधा का लाभ उठाने के लिए पोर्टल http://oxygenhry.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करते समय, आवेदक को अपने ऑक्सीजन स्तर के लिए ऑक्सीमीटर की फोटो और अपना आधार कार्ड नंबर भी अपलोड करना होगा। इसके अलावा मरीज की उम्र और घर के पते का उल्लेख करना भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवकों द्वारा डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सेवा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने इस उद्देश्य के लिए एनजीओस (NGOs) को भी शामिल किया है।