MSW Students from MS University, Vadodara Visit Panjab University for Cultural and Academic Exchange

ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव 2021 : शांतिपूर्ण व पारदर्शिता पूर्ण चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करें नागरिक : श्रीकांत प्रुष्ठिïï

सिरसा, 10 अक्तूबर।

For Detailed News-


सामान्य पर्यवेक्षक श्रीकांत प्रुष्ठिïï ने कहा कि आमजन ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत दर्ज करवाने के लिए चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के फैकल्टी हाउस स्थित मीटिंग हॉल में प्रात: 11 बजे 12 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा नागरिक मोबाइल नंबर 74978-65314 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए शांतिपूर्ण व पारदर्शितापूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने में सहयोग करें।

https://propertyliquid.com