State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

एडीसी ने पंचकुला में होने वाले संत सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

For Detailed

पंचकुला, 23 जून – अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल ने आगामी 26 जून को आयोजित होने वाले संत सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की मुख्य अतिथि के तौर पर गरिमामयी उपस्थिति होगी। 

बैठक में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के प्रचार सलाहकार तरूण भंडारी ने वर्चुअली भाग लिया।

  बैठक के दौरान एडीसी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिये। उन्होंने समय पर सभी तैयारियों के महत्व पर बल देते हुए किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर जिला प्रशासन को समय पर सूचित करने का अनुरोध किया।

बैठक में एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पुनिया, सहित पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर), एचएसवीपी, शिक्षा, स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य, यूएचबीवीएन, एचएसआईआईडीसी, पंचायती राज और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/