एचईआरसी में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया महिला दिवस
-एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने इस अवसर पर काटा केट
-एचईआरसी के सचिव ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया इस दिन को विशेष
-इस कार्यक्रम में एचईआरसी की तमाम महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने लिया हिस्सा
-एक महिला कर्मचारी ने गीत गाकर इस कार्यक्रम को बनाया और अधिक यादगार
पंचकूला, 9 मार्च, हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी)में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें इस दिवस को मनाने के पीछे का पूरा इतिहास और कैसे महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए, इस बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने केक काटा।
एचईआरसी के सचिव जयप्रकाश ने कहा कि 8 मार्च 1975 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस दिवस को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर सरकारी मान्यता दी थी, लेकिन इसके लिए विश्व स्तर पर महिलाओं ने बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ा था। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए और महिलाओं से किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव न किया जाए।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले 1908 में न्यूयार्क में बेहतर वेतन, काम के घंटे कम करने और मत के अधिकार के लिए महिलाओं ने आंदोलन किया था, 1908 से लेकर 1975 तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस दिवस को मनाने के लिए महिलाओं ने बहुत लंबी लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि हम एक दिन में किसी की मानसिकता नहीं बदल सकते, लेकिन इस दिशा में हम सब सकारात्मक प्रयास करें तो निश्चित तौर पर लोगों की सोच बदलेगी और महिलाओं को एक बेहतरीन वातावरण में कार्य करने का अवसर मिलेगा।