*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

एक्साइज डिपार्टमेंट और सेक्रेटेरिएट चैलेंजर की टीमें रही विजयी

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 9 : इंटर डिपार्टमेंट स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार का पहला मैच एक्साइज डिपार्टमेंट और राजकीय महाविद्यालय कालका की टीमों के बीच ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेला गया। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट गंवा कर 152 रन बनाए। राजकीय महाविद्यालय कालका की टीम की और से आदेश कुमार ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजकीय महाविद्यालय कालका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर केवल 90 रन ही बना पाई। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अजय सिहाग को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

वेयरहाउसिंग की टीम हुई 69 रन पर धराशायी

दिन का दूसरा मैच वेयरहाउसिंग कारपोरेशन और सेक्रेटेरिएट चैलेंजर की टीम के बीच खेला गया। वेयरहाउसिंग कारपोरेशन की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.5 ओवर में 69 रनों के मामूली स्कोर तक ही पहुंच पाई। वेयरहाउसिंग की टीम की और से केवल कप्तान विकास भारद्वाज  15 रन और वनीत चावला ही 16 रन बना सके। सेक्रेटेरिएट की टीम की और से कप्तान राजेश कौशिक ने 4 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट चटकाए और वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन की टीम को अंत तक उभरने का मौका  नहीं दिया। राजेश कौशिक ने 26 गेंदों पर नाबाद 36 रन भी बनाए। सेक्रेटेरिएट चैलेंजर की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 8.4 में 9 विकेट से जीत दर्ज की। राजेश कौशिक को उनके आल राउंडर प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

tps://propertyliquid.co