एक नशेड़ी पूरे परिवार और समुदाय को करता है प्रभावित – प्राचार्य
सेक्टर 1 कॉलेज में नशामुक्ति पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन
पंचकूला, 25 अक्तूबर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला के समाजशास्त्र विभाग द्वारा नशामुक्ति के विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सिवाच ने की।
मुख्य वक्ता के रूप में पंचकूला के समाज कल्याण अधिकारी डॉ. विशाल और उनके साथ नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्यरत श्री अभिमन्यु ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में श्री रामपाल और उनकी टीम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नशामुक्ति के प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
डॉ. सिवाच ने युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर चिंता जताई और शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की पहलों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “शिक्षक के रूप में हमारी ज़िम्मेदारी केवल अकादमिक शिक्षा तक सीमित नहीं है। हमें छात्रों को नशे जैसी सामाजिक समस्याओं पर चर्चा में शामिल कर, एक स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”
मुख्य वक्ता डॉ. विशाल ने नशे के दुष्प्रभावों और समाज पर इसके प्रभावों पर एक जानकारीपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “नशा केवल व्यक्तियों को प्रभावित नहीं करता, बल्कि परिवारों और समुदायों को भी प्रभावित करता है। यह जरूरी है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचने के लिए जागरूकता और समाधान प्रदान करें। श्री अभिमन्यु ने नशामुक्ति के लिए सामुदायिक प्रयासों पर जोर देते हुए कहा कि समाज की भागीदारी से ही इस गंभीर समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कुलदीप रंगा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और व्याख्यान के विषय पर प्रकाश डाला। अपने संक्षिप्त संबोधन में, डॉ. रंगा ने उम्मीद जताई कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम छात्रों को एक नशामुक्त समाज का दूत बनने के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम का मंच संचालन समाज अध्ययन विभाग के श्री सुभाष द्वारा किया गया। सत्र के दौरान, छात्रों ने नशामुक्ति से संबंधित अपने सवाल पूछे, जिनका समाधान डॉ. विशाल, श्री अभिमन्यु, और श्री रामपाल की टीम ने नशे से बचाव के विभिन्न उपायों के साथ किया। “महक” एनजीओ द्वारा किए जा रहे नि:शुल्क कार्यों के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई।