IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र में मक्खियों की समस्या से निपटने के लिए एक स्पैशल टास्क फोर्स के गठन के दिये निर्देश

– मक्ख्यिों पर नियंत्रण पाने के लिए तय नियमों को नहीं अपनाया जाता तो संबंधित पोल्ट्री फार्म मालिकों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह
– गांव वासियों को स्वच्छ वातावरण में रहने का अधिकार, इस दिशा में अगर कोई भी समस्या आती है तो उसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा-उपायुक्त

For Detailed News-


 
पंचकूला, 28 सितंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र में मक्खियों की समस्या से निपटने के लिए एक स्पैशल टास्क फोर्स के गठन के निर्देश दिये हैं। यह टास्क फोर्स प्रभावित क्षेत्र में नियमित माॅनिटरिंग कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। इस टास्क फोर्स में पोल्ट्री फार्म ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ-साथ पशु पालन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी व बरवाला-रायपुररानी के प्रतिनिधयों को शामिल किया जायेगा।  


श्री विनय प्रताप सिंह मक्खियों की समस्या के  स्थाई समाधान के लिए आज जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पोल्ट्री फार्म ऐसोसिएशन के पदाधिकारी व बरवाला-रायपुररानी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


बैठक में बरवाला-रायपुररानी के निवासियों ने माना कि मक्ख्यिों की समस्या पहले के मुकाबले काफी कम हुई है लेकिन इसे पूर्ण रूप से खतम करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने पोल्ट्र फार्म ऐसोसिएशन के प्रतिनधियों को स्पष्ट किया कि यदि लोगों के हितों को देखते हुए मक्ख्यिों पर नियंत्रण पाने के लिए तय नियमों को नहीं अपनाया जाता तो संबंधित पोल्ट्री फार्म मालिकों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि गांव वासियों को स्वच्छ वातावरण में रहने का अधिकार है और इस दिशा में पोल्ट्री फार्मों की तरफ से अगर कोई भी समस्या आती है तो उसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा।


बैठक में पशु पालन विभाग के उप निदेशक डाॅ. अनिल बनवाला ने एक सुझाव दिया कि नियमित उपायों के साथ-साथ पशु पालन विभाग और ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों का लुधियाना स्थित डेयरी फार्म पर दौरा करवाया जाये जहां पर इलेक्ट्रीकली मक्ख्यिों की समस्या को नियंत्रित किया जाता है। उन्होंने बताया कि शुरूआत में इसे पायलेट प्रोजेक्ट के नाते बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र में शुरू किया जायेगा और इसकी सफलता के बाद इसे पंचकूला के सभी पोल्ट्री फार्मों के लिए अनिवार्य किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


बैठक में ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पोल्ट्री फार्मों में पानी की लीकेज की समस्या को हल करने के सुझाव दिये गए ताकि मक्ख्यिों की समस्या का बेहतर तरीके से समाधान निकाला जा सके।
बैठक में पशु पालन विभाग के उप निदेशक डाॅ. अनिल बनवाला, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री विरेन्द्र पुनिया व पोल्ट्री फार्म ऐसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।