*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आधार अपडेशन को लेकर गठित जिला स्तरीय आधार माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक की करी अध्यक्षता

-स्कूलों के माध्यम से करें 5 से 15 आयु वर्ग के बच्चों का बायोमैट्रिक अपडेशन

For Detailed

पंचकूला, 29 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में आधार अपडेशन को लेकर गठित जिला स्तरीय आधार माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


इस मौके पर यूआईडीएआई के क्षेत्रीय निदेशक श्री जितेन्द्र सेतिया तथा सहायक प्रबंधक मनवीर ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के  माध्यम से बैठक में भाग लिया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी।


उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा आधार अपडेशन से संबंधित कार्यों को माॅनिटर करने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त को कनवीनर नियुक्त किया गया है।


उन्होंने बताया कि जिला के 5 से 15 वर्ष की आयु के लगभग 1.50 लाख बच्चों का बायोमैट्रिक अपडेट किया जाना है। इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि स्कूलों के माध्यम से इन बच्चों के आधार में उनके बायोमैट्रिक अपडेट करवाए जाएं।


उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आधार अपडेशन के कार्य को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को पूरा करें ताकि जिला के अधिक से अधिक लोगों का आधार अपडेट किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समनवय स्थापित करके आधार अपडेशन के कार्य को पूरा करें।


इस अवसर पर यूआईडीएआई की सहायक प्रबंधक मनवीर ने उपायुक्त को आधार अपडेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में सीएससी जिला प्रमुख रेनु गर्ग भी उपस्थित थी।

https://propertyliquid.com/