*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति एवं विभिन्न स्तरों पर फाईलों के लंबित व विसंगतियों के निरीक्षण के लिए विभिन्न अधिकारियों की टीमों का किया गठन

-अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक बार उन्हें आवंटित क्षेत्रों या कार्यालयों का निरीक्षण कर उपायुक्त को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे

For Detailed News


 
पंचकूला 16 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति एवं विभिन्न स्तरों पर फाईलों के लंबित व विसंगतियों के निरीक्षण के लिए विभिन्न अधिकारियों की टीमों का गठन किया है।


ये अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक बार उन्हें आबंटित किए गए  कार्यालयों व क्षेत्रों का निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को प्रस्तुत करेंगे।


उपायुक्त के आदेशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला को उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला/कालका के कार्यालय, डीईटीसी (सेल्ज़), डीईटीसी (आबकारी), सचिव, आरटीए, जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक, नागरिक अस्पताल सेक्टर -6 और जिले के सभी पेट्रोल पंप आबंटित किये गए हैं।


उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला और कालका को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में सभी कार्यालयों के साथ-साथ ईंट भट्टों, खनन, स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) के निरीक्षण का कार्य सौंपा गया है। इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, पंचकूला को समस्त खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, समस्त आंगनबाडी केन्द्र एवं समस्त सीडीपीओ कार्यालयों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

https://propertyliquid.com/


इसके साथ-साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के संपदा अधिकारी को सभी जिला स्तरीय एचएसवीपी कार्यालय एवं संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, पंचकूला को सभी जिला स्तरीय नगर निगम कार्यालय आवंटित किए गए हैं। नगराधीश, पंचकूला को डीसी कार्यालय और पुराने व नये लघु सचिवालय में स्थित सभी कार्यालयों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।