*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कोरोना वायरस के बढते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड दिशा-निर्देशों का दृढता से पालन करने की लोगो से की अपील

– मास्क व सैनीटाईजर का निरंतर करें प्रयोग-उपायुक्त

-बिना मास्क घूमने पर होगा चालान

For Detailed News-

पंचकला, 12 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढते मामलों के मद्देनजर  राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड दिशा-निर्देशों का दृढता से पालन करें। ऐसा करने से कोरोना वायरस के संकमण पर अंकुश लगाया जा सकता है।


उन्होंने कहा कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है जो एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है। इसलिए लोगों के संपर्क में आने से बचें तथा उचित सामाजिक दूरी का पालन करें। इसके अलावा मास्क व सैनीटाईजर का निरंतर प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में इंसिडेंट कमांडर्स को बिना मास्क घूमने वाले व्यक्तियों के चालान करने के निर्देश भी दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है, वे शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे कोविड टीकाकरण शिविरों में जाकर अपना वैक्सीनेशन करवाएं।


उन्होंने जिला के दुकानदारों/शोरूम मालिको से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी दुकानों/शोरूम इत्यादि में मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करवाना सुनिश्चित करें। बिना मास्क के प्रवेश निषेध किया जाये व सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाई जाये। इससे न केवल वे स्वयं बल्कि उनके पास आने वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए फाईव फोल्ड स्ट्रैटजी पर विशेष बल दिया जा रहा है जिसमें परीक्षण, ट्रेस, ट्रैक, टीकाकरण व कोविड-19 व्यवहार शामिल हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 14 इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं जिनमें कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए स्वच्छ खान-पान, आवश्यक दवाईयों, इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलंडर व कंसनट्रेटर की व्यवस्था भी की गई है।