*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने जिला में प्रस्तावित बाढ़ नियंत्रण योजनाओं की व्यवहारिकता की समीक्षा के लिये स्वयं किया गांवों का दौरा

गांववासियों को मानसून के दौरान बाढ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े, इसलिये सिंचाई विभाग द्वारा प्रस्तावित की गई है नई योजनायें-उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 17 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने जिला पंचकूला में वर्ष 2023-24 के लिये पंचकूला कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग साढे 5 करोड़ रूपए की प्रस्तावित 13 नई बाढ़ नियंत्रण योजनाओं की व्यवहारिकता की समीक्षा के लिये स्वयं गांवों का दौरा किया।

इस अवसर पर उनके साथ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभिंयता श्री अनुराग गोयल भी उपस्थित थे।  

उपायुक्त ने बताया कि गांव आंबवाला, मढांवाला, खेड़ासीताराम, सूरजपुर, गोरखनाथ, रामपुर, दमदमा, बटवाल, डंडारडू, बूंगा-टिब्बी, भरौली-कंडाईवाला, बीड़ घग्गर, गांव नानकपुर तथा सेक्टर 31 में लगभग साढे 5 करोड़ रूपए की लागत से नई बाढ नियंत्रण योजनाएं तैयार की जाएंगी। उन्होंने बताया कि गांववासियों को मानसून के दौरान बाढ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े, इसलिये विभाग द्वारा इन गांवों के लिये नई योजनायें प्रस्तावित की गई है।

उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने बताया कि इस वर्ष मानसून के बाद सिंचाई विभाग द्वारा जिला के गांवों में बरसात से हुये नुक्सान का आंकलन करने के पश्चात 13 नई बाढ़ नियंत्रण योजनायें प्रस्तावित की है, जिसमें कालका विधानसभा क्षेत्र की 8 तथा 5 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की आवश्यकता और व्यवहारिकता को देखते हुये इन्हें मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की अगामी बैठक में स्वीकृति के लिये भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के स्वीकृत होने के पश्चात सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा इन कामों के लिये राशि जारी कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इन सभी कामों को मानसून से पूर्व पूरा किया जाना है।

s://propertyliquid.com